नशा से दूर रहने की सलाह दी
लावालौंग. थाना परिसर में नशा व दुर्घटना उन्मूलन को लेकर शनिवार को जनता दरबार लगाया गया. कार्यक्रम में सौ से अधिक लोग पहुंचे़ इस मौके पर बीडीओ दिनेश सुरीन ने उपस्थित महिलाओं को शराब नहीं बेचने की सलाह दी़ साथ ही कहा कि नशा से ही आये दिन दुर्घटना होती रहती है़ उन्होंने प्रखंड में […]
लावालौंग. थाना परिसर में नशा व दुर्घटना उन्मूलन को लेकर शनिवार को जनता दरबार लगाया गया. कार्यक्रम में सौ से अधिक लोग पहुंचे़ इस मौके पर बीडीओ दिनेश सुरीन ने उपस्थित महिलाओं को शराब नहीं बेचने की सलाह दी़ साथ ही कहा कि नशा से ही आये दिन दुर्घटना होती रहती है़ उन्होंने प्रखंड में संचालित विकास योजनाओं का लाभ उठाने को कहा़ मौके पर इंस्पेक्टर आरएन चौधरी, थाना प्रभारी त्रिभुवन राम, मुखिया संजय सिंह, जेइ प्रमेंद्र कुमार आदि थे.