चुआं का पानी पीने को मजबूर हैं अखरवा महुआ के ग्रामीण
सिमरिया. जबड़ा गांव के कई टोला में पिछले एक माह से चार चापानल खराब है़ इस कारण ग्रामीणों के समक्ष पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है़ ग्रामीण आधा किमी दूर से पानी लाकर प्यास बुझाते है़ं मंगर साव के घर, चर्च भवन, अखरवामहुआ व महादेव साव के घर स्थित चापाकल खराब पड़ा है़ सबसे अधिक […]
सिमरिया. जबड़ा गांव के कई टोला में पिछले एक माह से चार चापानल खराब है़ इस कारण ग्रामीणों के समक्ष पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है़ ग्रामीण आधा किमी दूर से पानी लाकर प्यास बुझाते है़ं मंगर साव के घर, चर्च भवन, अखरवामहुआ व महादेव साव के घर स्थित चापाकल खराब पड़ा है़ सबसे अधिक अखरवामहुआ के ग्रामीणों के समक्ष पेयजल की किल्लत है़ यहां के लोग चुआं के पानी से प्यास बुझाते हंै़ ग्रामीणों ने कई बार पीएचइडी से चापाकल की मरम्मत कराने की मांग की, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया़ इधर, पीएचइडी के कनीय अभियंता ने कहा कि खराब चापाकलों की जानकारी नहीं है़ खराब चापाकलों की मरम्मत की जा रही है.