चतरा में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये, हताहत नहीं

फोटो ़ कार्यालय छोड़ बाहर खड़े कर्मचारी. 25 सीएच 3 में़ चतरा. चतरा जिले के विभिन्न प्रखंडों में शनिवार को 11.42 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये़ लोगों ने काफी देर तक झटके महसूस किये. डर के मारे लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आये. सरकारी कार्यालयों में कार्य कर रहे लोग भी काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 8:05 PM

फोटो ़ कार्यालय छोड़ बाहर खड़े कर्मचारी. 25 सीएच 3 में़ चतरा. चतरा जिले के विभिन्न प्रखंडों में शनिवार को 11.42 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये़ लोगों ने काफी देर तक झटके महसूस किये. डर के मारे लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आये. सरकारी कार्यालयों में कार्य कर रहे लोग भी काम छोड़ कर खुले स्थान पर पहुंच गये. हालांकि भूकंप से किसी के हताहत की सूचना नहीं है. इस दौरान लोगों ने फोन के जरिये रिश्तेदारों से इसकी जानकारी भी दी़ जिले में भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गयी़ समाहरणालय में कार्य कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि कंप्यूटर, टेबुल व कुर्सी अचानक हिलने लगा़ भूकंप का एहसास होते ही हमलोग कार्यालय से बाहर निकल आये. डीएसडब्ल्यूओ बंधु फर्नांडीस, परियोजना पदाधिकारी व प्रधान सहायक बजेंद्र प्रसाद ने बताया कि काफी देर कर भूकंप के झटके महसूस किये. सिमरिया, हंटरगंज, लावालौंग, कुंदा, प्रतापपुर, टंडवा, इटखोरी, मयूरहंड, पत्थलगड्डा व कान्हाचट्टी प्रखंड में भी लोगों ने भूकंप के झटका महसूस किये.

Next Article

Exit mobile version