शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ 23 मई से
टंडवा : 1 में मंदिर के रंग-रोगन करते लोग़ टंडवा. कोयद पंचायत अंतर्गत गोडवार में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 23 से 29 मई तक सात दिवसीय यज्ञ शुरू हो रहा है. इसकी तैयारी में लोग जुटे हैं. अयोध्या के यज्ञाचार्य बलराम शरण बापू ने शनिवार को गोडवार पहुंच कर यज्ञ की तैयारियों की […]
टंडवा : 1 में मंदिर के रंग-रोगन करते लोग़ टंडवा. कोयद पंचायत अंतर्गत गोडवार में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 23 से 29 मई तक सात दिवसीय यज्ञ शुरू हो रहा है. इसकी तैयारी में लोग जुटे हैं. अयोध्या के यज्ञाचार्य बलराम शरण बापू ने शनिवार को गोडवार पहुंच कर यज्ञ की तैयारियों की जानकारी ली़ यज्ञ के सफल संचालन को लेकर कमेटी बनायी गयी है़
इसमें एनके पाठक को संरक्षक, सुशील कुमार सिंह को अध्यक्ष, किशुन भुइयां को उपाध्यक्ष, सरयू प्रसाद यादव को सचिव, विनय गंझू को उपसचिव व झलकनाथ यादव को कोषाध्यक्ष बनाया गया है़ टंडवा में यज्ञ 28 से टंडवा. बाजार टांड़ में हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 28 से 30 तक तीन दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया है. यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ होगा. यज्ञ की तैयारी को लेकर अध्यक्ष विकास गुप्ता के नेतृत्व में ग्रामीण दिन-रात मेहनत कर रहे हैं़