रात भर अंधेरे में रहे पत्थलगड्डा के लोग
पत्थलगड्डा. विद्युत फ्रेंचाइजी कर्मियों की लापरवाही के कारण प्रखंड के लोग रात भर अंधेरे में रहे़ बिजली आपूर्ति नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हुई. पीतिज क्षेत्र के फे्रंचाइजी कर्मी ने पीतिज में पत्थलगड्डा लाइन का जंफर हटा दिया. इस कारण रात भर बिजली गुल रही. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कार्यपालक अभियंता से की. […]
पत्थलगड्डा. विद्युत फ्रेंचाइजी कर्मियों की लापरवाही के कारण प्रखंड के लोग रात भर अंधेरे में रहे़ बिजली आपूर्ति नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हुई. पीतिज क्षेत्र के फे्रंचाइजी कर्मी ने पीतिज में पत्थलगड्डा लाइन का जंफर हटा दिया. इस कारण रात भर बिजली गुल रही. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कार्यपालक अभियंता से की. इसके बाद रविवार सुबह 10 बजे बिजली बहाल की गयी. शहर में भले ही बिजली की स्थिति में सुधार हुई है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अब भी बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं़ चतरा विधायक जयप्रकाश भोक्ता ने जिले में 24 में 18-20 घंटे बिजली मिलने की बात कही है, लेकिन उनके गृह प्रखंड गिद्धौर में भी बिजली की समस्या में सुधार नहीं हुई है. इससे लोगों में रोष है.