रविवार को भी भूंकप के झटके आये
चतरा. जिले में रविवार को भी भूकंप के झटके महसूस किये गये. हालांकि भूकंप से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है़ 25 घंटे के अंदर दो बार भूकंप के झटके महसूस किये गये़ ज्ञात हो कि शनिवार को 11.42 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये थे. वहीं रविवार को 12.43 बजे लोगों […]
चतरा. जिले में रविवार को भी भूकंप के झटके महसूस किये गये. हालांकि भूकंप से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है़ 25 घंटे के अंदर दो बार भूकंप के झटके महसूस किये गये़ ज्ञात हो कि शनिवार को 11.42 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये थे. वहीं रविवार को 12.43 बजे लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये. भूकंप से लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आये. जिले के हंटरगंज, जोरी कुंदा, प्रतापपुर, सदर, इटखोरी, पत्थलगड्डा, गिद्धौर व सिमरिया में भी भूकंप के झटके आये.लोगों ने रतजगा कीहंटरगंज. भूकंप के भय से शनिवार की रात प्रखंड के कई गांवों में लोगों ने रतजगा की. कई लोग अपने-अपने घरों से निकल कर बाहर मैदान में सोये. वहीं कई लोगों ने मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. प्रखंड के नावाडीह, पांडेयपुरा, कोबना, बारागांवा, उरैली, डुमरिया, कुबा, डटमी, डाढा, डाटम, कासीकेवाल के लोगों में भूकंप का दहशत देखा गया़