सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल
जयनगर. थाना क्षेत्र के बाघमारा के निकट मोटरसाइकिल दुर्घटना में घेबबा, मरक च्चो निवासी मूर्ति राणा की मौत हो गयी. वहीं कसिया निवासी मनोज राणा गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों बाइक से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मधवाटांड़ जा रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित होकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. . […]
जयनगर. थाना क्षेत्र के बाघमारा के निकट मोटरसाइकिल दुर्घटना में घेबबा, मरक च्चो निवासी मूर्ति राणा की मौत हो गयी. वहीं कसिया निवासी मनोज राणा गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों बाइक से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मधवाटांड़ जा रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित होकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. . घटना रविवार रात 8.30 बजे की है. घायल का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.