दो घटना में एक की मौत, एक गंभीर
टंडवा 1- सड़क जाम करते लोग. टंडवा 2 – मृतक का शव़टंडवा. थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर हुई दुर्घटना में एक की मौत व एक गंभीर रूप से घायल हो गया़ इसके विरोध में टंंडवा-सिमरिया पथ लगभग तीन घंटा जाम रखा़ पहली घटना गाड़ीलौंग पंचायत अंतर्गत भुइयां टोली के समीप घटी़ जिसमें बनवारी […]
टंडवा 1- सड़क जाम करते लोग. टंडवा 2 – मृतक का शव़टंडवा. थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर हुई दुर्घटना में एक की मौत व एक गंभीर रूप से घायल हो गया़ इसके विरोध में टंंडवा-सिमरिया पथ लगभग तीन घंटा जाम रखा़ पहली घटना गाड़ीलौंग पंचायत अंतर्गत भुइयां टोली के समीप घटी़ जिसमें बनवारी राणा की मौत करंट लगने से हो गयी़ बताया गया कि बनवारी राणा यहां पर अपने रिश्तेदार के यहां आये थे़ इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीण मुआवजा व बिजली विभाग पर मामला दर्ज करने को लेकर धनगडा के पास दस बजे से सड़क जाम कर दिया़ बीडीओ कुलदीप कुजूर व सअनि महादेव भगत की पहल पर जाम हटाया गया़ बीडीओ ने 10 हजार नकद देते हुए अन्य लाभ देने की बात कही़ वहीं दूसरी घटना चौड़ा के समीप घटी़ जिसमें खलारी की ओर जा रहे मोटरसाइकिल सवार चातर निवासी बसंत उरांव (25) को सामने से ट्रक ने टक्कर मार दी़ जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया़ पुलिस निरीक्षक रामअवध सिंह, सीओ दिलीप कुमार, थाना प्रभारी के प्रयास के बाद जाम हटाया गया़ ट्रक मालिक द्वारा घायल को सहायता राशि दी गयी़