उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी
कान्हाचट्टी. एसबीआइ राजपुर में इन दिनों क्षमता से अधिक ग्राहकों की भीड़ होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है़ सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों को हर रोज पैसे निकासी के लिए बैंक का चक्कर लगाने पड़ रहे है़ 20 किमी दूरी तय कर सहोर से आयी सहवा देवी व नगिया देवी सोमवार को […]
कान्हाचट्टी. एसबीआइ राजपुर में इन दिनों क्षमता से अधिक ग्राहकों की भीड़ होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है़ सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों को हर रोज पैसे निकासी के लिए बैंक का चक्कर लगाने पड़ रहे है़ 20 किमी दूरी तय कर सहोर से आयी सहवा देवी व नगिया देवी सोमवार को बिना पैसे निकासी किये मायूस होकर वापस लौट गयी़ इसके अलावा ऐसे कई ग्राहक हैं, जो दूर-दूर से आते है, लेकिन बिना काम किये वापस लौट जाते है़ कई ग्राहकों ने बताया कि दोपहर एक बजे तक पैसे आने की बात कह कर रोका जाता है, पैसे आने पर काफी भीड़ बढ़ जाती है. इसमें वृद्ध पीछे रह जाते है़