शीघ्र हटेगा अतिक्रमण
समाहरणालय के समक्ष अनशनप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने […]
समाहरणालय के समक्ष अनशन
चतरा : जतराहीबाग चौक व जतराहीबाग से इंदुमती टिबड़ेवाल विद्यालय तक पथ पर अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर समाहरणालय के समक्ष आमरण अनशन किया गया.
अनशन का नेतृत्व ओम प्रकाश वर्मा कर रहे थ़े एसडीओ सतीश चंद्रा ने 45 दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया. इसके बाद अनशन समाप्त हुआ. एसडीओ व नगर पंचायत अध्यक्ष जमुना प्रसाद ने अनशनकारियों को जूस पिला कर अनशन समाप्त कराया.
एसडीओ ने बताया कि पथ को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए भू अजर्न कार्यालय के सहायक अशोक गुप्ता व अमीन किशुन राम को प्रतिनियुक्त किया गया है. अनशन पर बैठने के पूर्व पूर्णिया तालाब से उपायुक्त कार्यालय तक जुलूस निकाला गया.
गौरतलब हो कि दीभा मुहल्लेवासी अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग एक वर्ष से कर रहे हैं. श्री वर्मा ने कहा कि राज्यपाल के आदेश के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया. उन्होंने कहा कि एसडीओ द्वारा 45 दिनों में अतिक्रमण मुक्त कराने का आश्वासन दिया गया है. कार्रवाई नहीं हुई, तो पुन: आमरण अनशन करेंग़े अनशन का समर्थन भाजपा जिलाध्यक्ष विनय सिंह, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष बिरजु तिवारी, भाकपा नेता बिनोद बिहारी पासवान व राजद जिलाध्यक्ष चंद्रदेव गोप ने किया.
अनशन में शामिल लोग : सूरज भूषण शर्मा, आशुतोष सिन्हा, गुड्ड सोनी, विकास कुमार राय, शिपू सहाय, पंकज सिन्हा, रवि सिन्हा, श्यामलाल प्रसाद, प्रदीप चौधरी, राजेश सोनी, दिलीप कुमार, चंदन कुमार आदि शामिल थे.