ग्रामीणों ने जड़ा ताला
टंडवा. पदमपुर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय अवधपुर के कार्यालय में ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया़ ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय में मध्याह्न भोजन पिछले एक वर्ष बंद है़ वहीं सचिव अपने मनमानी से हर काम करते है़ इसके अलावा विद्यालय में कार्यरत शिक्षक शिवदयाल साव व ममता देवी पर पढ़ाई में भी लापरवाही का […]
टंडवा. पदमपुर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय अवधपुर के कार्यालय में ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया़ ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय में मध्याह्न भोजन पिछले एक वर्ष बंद है़ वहीं सचिव अपने मनमानी से हर काम करते है़ इसके अलावा विद्यालय में कार्यरत शिक्षक शिवदयाल साव व ममता देवी पर पढ़ाई में भी लापरवाही का आरोप लगाया है़ गौरतलब है कि शिवदयाल साव को मारपीट के मामले में रविवार को जेल भेजा जा चुका है़