ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
टंडवा. आम्रपाली परियोजना अंतर्गत गैर मजरूआ जमीन का सत्यापन कार्य सही ढंग से नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है़ ग्रामीणों ने बताया कि परियोजना अंतर्गत भू-माफियाओं ने अवैध तरीके से जमीन की बंदोबस्ती करायी है, जबकि गांव वाले 100 वर्ष से भी अधिक समय से जोत करते आ रहे हैं़ ग्रामीणों […]
टंडवा. आम्रपाली परियोजना अंतर्गत गैर मजरूआ जमीन का सत्यापन कार्य सही ढंग से नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है़ ग्रामीणों ने बताया कि परियोजना अंतर्गत भू-माफियाओं ने अवैध तरीके से जमीन की बंदोबस्ती करायी है, जबकि गांव वाले 100 वर्ष से भी अधिक समय से जोत करते आ रहे हैं़ ग्रामीणों ने उपायुक्त को पत्र लिख कर एक कमेटी बनाकर सत्यापन कराने की मांग की़ ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि सत्यापन कार्य में सुधार नहीं किया गया, तो बाध्य होकर दो मई से लकडाही मोड़ के पास बेमियादी धरना देंगे़ आवेदन में वीरेंद्र, झमन, भोला, बालकिशुन, संजय, प्रेम आदि के हस्ताक्षर है़ं