ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत
फोटो़ ट्रैक्टर के नीच दबा चालक, 28 सीएच 2 में़ चतरा. सदर थाना अंतर्गत संघरी घाटी में मंगलवार तड़के एक ट्रैक्टर पलट गया. हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी़ चालक बबलू उर्फ बूटा साव (22)जोरी थाना क्षेत्र के बानसिंघ का रहने वाला था़ वह भुइयां नदी से बालू लेने आया था़ इसी दौरान […]
फोटो़ ट्रैक्टर के नीच दबा चालक, 28 सीएच 2 में़ चतरा. सदर थाना अंतर्गत संघरी घाटी में मंगलवार तड़के एक ट्रैक्टर पलट गया. हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी़ चालक बबलू उर्फ बूटा साव (22)जोरी थाना क्षेत्र के बानसिंघ का रहने वाला था़ वह भुइयां नदी से बालू लेने आया था़ इसी दौरान घाटी के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया़ सदर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. ट्रैक्टर से टकराया हाइवा सिमरिया. सिमरिया-बगरा पथ पर मंगलवार को एक हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ा ट्रैक्टर से जा टकराया. इस घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये़ घटना के बाद हाइवा चालक फरार हो गया़ ट्रैक्टर भोला मियां का बताया जाता है.