हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ शुरू
फोटो : टंडवा 1 में कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु, टंडवा. टंडवा बाजार टांड में तीन दिवसीय हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ मंगलवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ. कलश यात्रा में 501 श्रद्धालुओं ने भाग लिया़ कलश धारियों ने चुंदरु धाम से कलश में जल भरा. आचार्य वैद्यनाथ पाठक की देख-रेख में कलश […]
फोटो : टंडवा 1 में कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु, टंडवा. टंडवा बाजार टांड में तीन दिवसीय हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ मंगलवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ. कलश यात्रा में 501 श्रद्धालुओं ने भाग लिया़ कलश धारियों ने चुंदरु धाम से कलश में जल भरा. आचार्य वैद्यनाथ पाठक की देख-रेख में कलश में जल भरा. इसके बाद श्रद्धालुओं ने पूरे नगर का भ्रमण किया़ इसके बाद कलश को यज्ञ मंडप में स्थापित किया़ यज्ञ शुरू होने से टंडवा बाजार भक्तिमय हो गया है़ यज्ञ को लेकर मंदिर को लाइट से सजाया गया है. यज्ञ को सफल बनाने में यज्ञ समिति के अध्यक्ष विकास गुप्ता, प्रतिनिधि मिथलेश गुप्ता, जयमंगल नायक, प्रो विगुल प्रसाद, अनुग्रह सिंह, नत्थु गुप्ता, आदित्य गुप्ता,तारकेश्वर गुप्ता आदि अहम भूमिका निभा रहे है़ं