सरस्वती विद्या मंदिर हफुआ के सभी बच्चे सफल
चतरा. मैट्रिक परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर हफुआ का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा़ यहां से 48 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे़ इसमें 42 प्रथम व छह बच्चे द्वितीय श्रेणी से सफल हुए. रूपेश कुमार 435 अंक लाकर विद्यालय टॉपर बना़ वहीं नीरज कुमार को 412 व राहुल कुमार को 411 अंक आये. विद्यालय के […]
चतरा. मैट्रिक परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर हफुआ का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा़ यहां से 48 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे़ इसमें 42 प्रथम व छह बच्चे द्वितीय श्रेणी से सफल हुए. रूपेश कुमार 435 अंक लाकर विद्यालय टॉपर बना़ वहीं नीरज कुमार को 412 व राहुल कुमार को 411 अंक आये. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवध नारायण सिंह व सचिव दीनानाथ सिंह ने सफल छात्रों को बधाई दी है़