ससुराल में युवक ने फांसी लगायी
हंटरगंज. थाना क्षेत्र के लेंजवा कोसमाही गांवी में मंगलवार की रात एक युवक ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. मृतक धनेश्वर यादव (22) कोरिया इमामगंज निवासी सरयू यादव का पुत्र था़ वह पांच दिन पूर्व अपनी पत्नी को लेने कोसमाही गांव (ससुराल) आया था़ घटना की रात पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ़ इसके […]
हंटरगंज. थाना क्षेत्र के लेंजवा कोसमाही गांवी में मंगलवार की रात एक युवक ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. मृतक धनेश्वर यादव (22) कोरिया इमामगंज निवासी सरयू यादव का पुत्र था़ वह पांच दिन पूर्व अपनी पत्नी को लेने कोसमाही गांव (ससुराल) आया था़ घटना की रात पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ़ इसके बाद युवक ने एक कमरे में बंद होकर फांसी लगा ली़ बुधवार की सुबह गांववालों ने दरवाजा तोड़ कर युवक का शव निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया़ इस संबंध में हंटरगंज थाना में मामला दर्ज किया गया है़