यज्ञशाला में उमड़ रहे श्रद्धालु
फोटो : टंडवा 1 में, यजशाला में पूजा करते श्रद्धालु़टंडवा. हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर क्षेत्र भक्तिमय हो गया है़ यज्ञशाला में सुबह से शाम तक परिक्रमा करनेवालों की भीड़ लगी रहती है. दूर-दूर से लोग परिक्रमा करने पहुंच रहे हैं. रात्रि में लोग प्रवचन सुनने भी पहुंच रहे हैं. यज्ञाचार्य पंडित वैजनाथ […]
फोटो : टंडवा 1 में, यजशाला में पूजा करते श्रद्धालु़टंडवा. हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर क्षेत्र भक्तिमय हो गया है़ यज्ञशाला में सुबह से शाम तक परिक्रमा करनेवालों की भीड़ लगी रहती है. दूर-दूर से लोग परिक्रमा करने पहुंच रहे हैं. रात्रि में लोग प्रवचन सुनने भी पहुंच रहे हैं. यज्ञाचार्य पंडित वैजनाथ पांडेय की देख-रेख में यज्ञ किया जा रहा है़ यज्ञ को सफल बनाने में विकास गुप्ता, आदित्य साव, अनुग्रह सिंह, मिथलेश गुप्ता, नत्थु गुप्ता, जयमंगल देव नायक, सोनू आदि अहम भूमिका निभा रहे है़ं