सीसीएलकर्मी को विदाई दी गयी
फोटो : टंडवा 3 में, सेवानिवृत कर्मी को विदाई देते सहयोगी़टंडवा. सीसीएल कार्यालय में गुरुवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया़ इस दौरान सेवानिवृत्तकर्मी विनय कुमार को विदाई दी गयी. अध्यक्षता खान प्रबंधक मनोज कु मार ने की व संचालन अशोक वासविक ने किया़ इस मौके पर विनय कुमार को कई गिफ्ट भी दिये […]
फोटो : टंडवा 3 में, सेवानिवृत कर्मी को विदाई देते सहयोगी़टंडवा. सीसीएल कार्यालय में गुरुवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया़ इस दौरान सेवानिवृत्तकर्मी विनय कुमार को विदाई दी गयी. अध्यक्षता खान प्रबंधक मनोज कु मार ने की व संचालन अशोक वासविक ने किया़ इस मौके पर विनय कुमार को कई गिफ्ट भी दिये गये. मनोज ने कहा कि विनय कुमार ने एकाउंटेंट के पद पर रहते हुए 35 वर्षों तक सीसीएल में ईमानदारी से कार्य किया़ मौके पर डी कुमार, एके मल्लिक, बीके सिंह, संदीप सुमन, कृष्णा मांझी आदि थे.