जीएसवी इंटर कॉलेज का साइंस में 93.33 प्रतिशत रिजल्ट
लावालौंग : जीएसवी इंटर कॉलेज लावालौंग का इस बार साइंस में 93.33 प्रतिशत रिजल्ट रहा़ परीक्षा में 45 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे़ इसमें 42 उत्तीर्ण हुए़ कॉलेज के संस्थापक जीएस भोक्ता ने बताया कि कॉलेज स्थापना दिवस के मौके पर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा़ कॉलेज का स्थापना दिवस […]
लावालौंग : जीएसवी इंटर कॉलेज लावालौंग का इस बार साइंस में 93.33 प्रतिशत रिजल्ट रहा़ परीक्षा में 45 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे़ इसमें 42 उत्तीर्ण हुए़ कॉलेज के संस्थापक जीएस भोक्ता ने बताया कि कॉलेज स्थापना दिवस के मौके पर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा़ कॉलेज का स्थापना दिवस चार जुलाई को मनाया जायेगा़ उन्होंने कहा कि इस वर्ष से बीए की पढ़ाई शुरू की जायेगी.
साइंस में शारदा कुमारी 285 अंक लाकर कॉलेज टॉपर बनी़ दूसरे स्थान पर रही अनामिका कुमारी 284 व तीसरे स्थान पर रही आरती कुमारी 283 अंक प्राप्त हुए. पिछले वर्ष साइंस में कॉलेज का रिजल्ट 78 प्रतिशत रहा था़ विद्यालय के प्रिंसिपल ने सफल बच्चों को बधाई दी.