चतरा : चतरा में बहुत जल्द ब्लड बैंक खुलेगा. कम समय में यह ब्लड बैंक झारखंड में अपना अलग पहचान बनायेगा. उक्त बातें उपायुक्त मनोज कुमार ने कही. श्री कुमार बुधवार को अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कर रहे थे. इसके पूर्व सुबह में स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली. जिसमें सैकड़ों बच्चे शामिल हुए़.
प्रभात फेरी में शामिल बच्चे रक्त दान महा दान, अंतरराष्ट्रीय रेड क्रास जिंदाबाद आदि नारे लगा रहे थ़े डीइओ मुकेश कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दिखा कर प्रभातफेरी को रवाना किया. डीसी ने राज्यसभा सदस्य धीरज साहू द्वारा रेडक्रॉस को दी गयी एंबुलेंस व सांसद इंदर सिंह नामधारी द्वारा कराये जा रहे आठ दुकान के निर्माण की सराहना की. सचिव राज कुमार अग्रवाल के कार्यो को भी सराहा.