दहेज प्रथा को समाप्त करने का संकल्प
कुंदा. मरगडा पंचायत के मानिक टांड़ गांव में शनिवार को दहेज प्रथा को लेकर खैरवार भोक्ता समाज की बैठक ललदेव गंझू की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में समाज के लोगों ने दहेज नहीं लेने व कम उम्र में शादी नहीं करने का निर्णय लिया गया़ बैठक में चतरा, पलामू के अलावा बिहार के कई जिले […]
कुंदा. मरगडा पंचायत के मानिक टांड़ गांव में शनिवार को दहेज प्रथा को लेकर खैरवार भोक्ता समाज की बैठक ललदेव गंझू की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में समाज के लोगों ने दहेज नहीं लेने व कम उम्र में शादी नहीं करने का निर्णय लिया गया़ बैठक में चतरा, पलामू के अलावा बिहार के कई जिले से लोग शामिल हुए़ समाज के लोगों ने दहेज प्रथा को समाप्त करने पर जोर दिया़ साथ ही संकल्प लिया कि ना ही तिलक लेंगे और न ही देंगे़ समाज का कोई भी व्यक्ति तिलक लेता है, तो उसे समाज द्वारा दंडित किया जायेगा़