जैन मंदिर की प्रथम वर्षगांठ मनायी गयी
फोटो ़ हंटरगंज 1 मंे ध्वज लगाते जैन धर्म के लोग व 2 मेंे पूजा-अर्चना करते लोग़ हंटरगंज. भोदल गांव स्थित जैन मंदिर की प्रथम वर्षगांठ धूमधाम से मनायी गयी़ इस मौके पर जैन धर्मावलंबियों ने मंदिर में आराधना की. 109 दीपक जला आरती की. इस मौके पर जैन धर्मावलंबियों ने मंदिर बदलने के लिए […]
फोटो ़ हंटरगंज 1 मंे ध्वज लगाते जैन धर्म के लोग व 2 मेंे पूजा-अर्चना करते लोग़ हंटरगंज. भोदल गांव स्थित जैन मंदिर की प्रथम वर्षगांठ धूमधाम से मनायी गयी़ इस मौके पर जैन धर्मावलंबियों ने मंदिर में आराधना की. 109 दीपक जला आरती की. इस मौके पर जैन धर्मावलंबियों ने मंदिर बदलने के लिए बोली लगायी़ 40 हजार की बोली लगाने वाले श्रद्धालु ने ध्वज लगाया़ वहीं दिल्ली से आये जैन धर्म के ललित कुमार नहता ने बताया कि हमारे 10वें गुरु शीतलनाथ जी का जन्म इसी स्थान पर हुआ था़ इस मौके पर दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता, मुंबई, पटना, रांची से काफी संख्या में लोग पहुंचे थे़ मौके पर अशोक जैन, पदमचंद्र नहता, भागीलाल जी रणावत, विजय जैन, सुभाष बोधरा, मुकेश गुप्ता, बंटी सोलंकार आदि थे.