शिक्षिका ने छात्रा को बेरहमी से पीटा
सिमरिया : प्रखंड स्थित परियोजना बालिका उवि में शनिवार को शिक्षिका फ्रांसीस खलखो ने 10वीं कक्षा की छात्रा मीणा कुमारी की बेरहमी से पिटाई कर दी़ शिक्षिका की पिटाई से छात्रा के मुंह से खून निकलने लगा और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. छात्रा का कसूर सिर्फ इतना था कि विद्यालय परिसर में […]
सिमरिया : प्रखंड स्थित परियोजना बालिका उवि में शनिवार को शिक्षिका फ्रांसीस खलखो ने 10वीं कक्षा की छात्रा मीणा कुमारी की बेरहमी से पिटाई कर दी़ शिक्षिका की पिटाई से छात्रा के मुंह से खून निकलने लगा और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. छात्रा का कसूर सिर्फ इतना था कि विद्यालय परिसर में चापाकल खराब होने के कारण वह कैंपस से बाहर पानी पीने गयी थी़
इसी बात को लेकर शिक्षिका ने उसकी पिटाई कर दी़ छात्राओं ने बताया कि शिक्षिका की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है़ आये दिन वह किसी न किसी छात्रा की पिटाई करती रहती है. इस घटना से क्षुब्ध मीणा के माता-पिता ने उक्त शिक्षिका पर कार्रवाई करने की मांग की है़ क्या कहते हैं प्रधानाध्यापक इधर, प्रधानाध्यापक रामप्रसाद ने बताया कि शिक्षिका की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. इस कारण वह अपने आपे से बाहर हो जाती है़ उनका इलाज चल रहा है़ इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारियों को भी दी गयी है़