झामुमो ने पीयूष गोयल व रघुवर दास का पुतला फूंका

चतरा. राज्य में लचर विद्युत व्यवस्था के विरोध में रविवार को पुराना पेट्रोल पंप के समीप झामुमो कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल व मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका़ जिला सचिव राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुतला फूंका गया़ इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 7:04 PM

चतरा. राज्य में लचर विद्युत व्यवस्था के विरोध में रविवार को पुराना पेट्रोल पंप के समीप झामुमो कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल व मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका़ जिला सचिव राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुतला फूंका गया़ इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि राज्य के कई जिलों में विद्युत व्यवस्था चरमरा गयी है़ इस कारण छोटे-छोटे उद्योग धंधे चौपट हो रहे है़ं.

बिजली के अभाव में पेयजल आपूर्ति व बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है़ उन्होंने कहा कि बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुई, तो झामुमो पूरे राज्य में आंदोलन करेगा. पुतला दहन कार्यक्रम में मो ज्याउद्दीन, एमएल श्रीवास्तव, राजकिशोर कमल उर्फ पिंकू, शैलेंद्र सिंह, प्रकाश राम, मो राजन, राजेंद्र कसेरा, सुनील कसेरा, अनिल भगत, मो वकील, वीरेंद्र दास, मनोज सिंह आदि शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version