घर में लगी आग, हजारों की क्षति
प्रतापपुर. प्रखंड के सिजुआ गांव निवासी गांगा यादव के घर में रविवार को आग लग गयी़ अगलगी में घर में रखा चावल, गेहूं, कपड़ा आदि जल गये. सामान को आग से बचाने के क्रम में श्री यादव भी घायल हो गये़ उनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया़ उन्होंने बताया कि अगलगी में 50 […]
प्रतापपुर. प्रखंड के सिजुआ गांव निवासी गांगा यादव के घर में रविवार को आग लग गयी़ अगलगी में घर में रखा चावल, गेहूं, कपड़ा आदि जल गये. सामान को आग से बचाने के क्रम में श्री यादव भी घायल हो गये़ उनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया़ उन्होंने बताया कि अगलगी में 50 हजार से अधिक का नुकसान हुआ है़ उन्होंने प्रखंड प्रशासन से मुआवजे की मांग की़