इंदुमती टिबड़ेवाल बना विजेता

चतराः हेड क्लब में आयोजित दो दिवसीय 14वीं चतरा सह अंतर जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ. प्रतियोगिता में इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों ने प्रथम व नाजरेथ स्कूल के बच्चों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया़ समापन समारोह के मुख्य अतिथि हजारीबाग से आये राज सिंह चौहान व सीआरपीएफ 190 बटालियन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 7:04 PM

चतराः हेड क्लब में आयोजित दो दिवसीय 14वीं चतरा सह अंतर जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ. प्रतियोगिता में इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों ने प्रथम व नाजरेथ स्कूल के बच्चों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया़ समापन समारोह के मुख्य अतिथि हजारीबाग से आये राज सिंह चौहान व सीआरपीएफ 190 बटालियन के डॉ सुदीप कुमार ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया़ प्रतियोगिता में 20 विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया़ इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत अन्य उपस्थित थे़