2000 प्रभावितों को मिलेगी नौकरी : जीएम
मगध कोल परियोजना 20 हजार लोग रोजगार से जुड़ेंगे चतरा. मगध कोल परियोजना का उदघाटन रविवार को केंद्रीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने किया. इसके साथ ही परियोजना में कोयला उत्पादन का कार्य प्रारंभ हो गया़ इस परियोजना से प्रभावित आठ गांवों के 2000 लोगों को नौकरी दी जायेगी़ इसके अलावा 20 हजार से अधिक […]
मगध कोल परियोजना 20 हजार लोग रोजगार से जुड़ेंगे चतरा. मगध कोल परियोजना का उदघाटन रविवार को केंद्रीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने किया. इसके साथ ही परियोजना में कोयला उत्पादन का कार्य प्रारंभ हो गया़ इस परियोजना से प्रभावित आठ गांवों के 2000 लोगों को नौकरी दी जायेगी़ इसके अलावा 20 हजार से अधिक लोग सीधे तौर पर रोजगार से जुड़ेंगे. सीसीएल की ओर से विस्थापितों को सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी़ सीसीएल के जीएम एके ठाकुर ने बताया कि दो एकड़ जमीन पर एक नौकरी दी जायेगी़ जमीन सत्यापन होते ही विस्थापितों को नौकरी दी जायेगी़ इसके अलावा पांच डिसमिल जमीन, पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी़ श्री ठाकुर ने कहा कि इस परियोजना के तहत 70 मिलियन टन प्रति वर्ष कोयला उत्पादन करने का लक्ष्य है़ इससे टंडवा प्रखंड के लोगों की बेरोजगारी दूर होगी़ उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत टंडवा के देवलगडा, सराढू, मासीलौंग, कुडलौंगा व बालूमाथ के आरा, चमातु व फूलवसिया गांव के विस्थापितों को नौकरी व मुआवजा राशि दी जायेगी. श्री ठाकुर ने कहा कि अगला लक्ष्य संघमित्रा व चंद्रदीप्त कोल परियोजना है़ इधर, मगध परियोजना के शुरू होने से प्रखंड वासियों में हर्ष व्याप्त है़