दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में मुखिया समेत चार घायल

सिमरिया. दो अलग-अलग मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक मुखिया समेत चार लोग घायल हो गये़ पहली घटना सिमरिया-बगरा पथ में जैन पेट्रोल पंप के पास हुई़ टंडवा थाना के खैलहा गांव निवासी रामेश्वर महतो की मोटरसाइकिल एक पेड़ से जा टकरायी़ हादसे में रामेश्वर महतो व तिलरा के भोला महतो गंभीर रूप से घायल हो गये़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 5:04 PM

सिमरिया. दो अलग-अलग मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक मुखिया समेत चार लोग घायल हो गये़ पहली घटना सिमरिया-बगरा पथ में जैन पेट्रोल पंप के पास हुई़ टंडवा थाना के खैलहा गांव निवासी रामेश्वर महतो की मोटरसाइकिल एक पेड़ से जा टकरायी़ हादसे में रामेश्वर महतो व तिलरा के भोला महतो गंभीर रूप से घायल हो गये़ रामेश्वर को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया़ वह बगरा से सिमरिया की ओर लौट रहे थे़ दूसरी घटना बन्हे मदरसा के पास घटी़ बन्हे की मुखिया रजिया खातून की मोटरसाइकिल टिकुलिया निवासी मुन्नी सिंह की साइकिल से जा टकरायी़ हादसे में मुखिया व मुन्नी सिंह घायल हो गये़ मुन्नी सिंह को रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर रिम्स रेफर कर दिया गया़