पीएलएफआइ उग्रवादी समेत दो को जेल
हंटरगंज : पीएलएफआइ के उग्रवादी अनूप यादव को हंटरगंज पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया़ अनूप कांस टावर व बैजनाथपुर में पोकलेन मशीन जलाने का आरोपी था़ पुलिस को उसकी कई माह से तलाश थी़ अनूप जोरी थाना क्षेत्र के सलैया गांव का रहने वाला है़ दूसरी ओर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक धर्मेंद्र […]
हंटरगंज : पीएलएफआइ के उग्रवादी अनूप यादव को हंटरगंज पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया़ अनूप कांस टावर व बैजनाथपुर में पोकलेन मशीन जलाने का आरोपी था़ पुलिस को उसकी कई माह से तलाश थी़ अनूप जोरी थाना क्षेत्र के सलैया गांव का रहने वाला है़ दूसरी ओर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक धर्मेंद्र कुमार को जेल भेज दिया़ सोमवार को बीएससी की छात्रा नेहा कौर को धर्मेंद्र ने ट्रक से कुचल दिया था़