सिमरिया : प्रखंड के बगरा साप्ताहिक हाट में मंगलवार को सब्जी दुकानदार ने ग्राहक को मार कर घायल कर दिया़ घायल मिश्रौल के प्रमोद कुमार का इलाज सिमरिया में किया गया़ प्रमोद ने बताया कि सब्जी खरीदने के दौरान दोनों के बीच तू-तू-मैं-मैं हो गयी़ इसके बाद दुकानदार ने बटखरे से मार कर घायल कर दिया़ पेड़ से गिर कर घायल सिमरिया.
प्रखंड के आराआतू गांव में मंगलवार को आम के पेड़ से गिर कर युवक रंजीत पासवान घायल हो गया़ उसका इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया़