पेयजल संकट निबटें अधिकारी : डीसी

फोटो ़ बैठक करते डीसी व अन्य 5 सीएच 11 में व उपस्थित अधिकारी 12 में़ निर्मल भारत अभियान के तहत प्रत्येक प्रखंड में दो-दो पंचायत का चयन किया गया चतरा. उपायुक्त अमित कुमार ने मंगलवार को विकास भवन में पेयजल स्वच्छता विभाग की समीक्षा बैठक की़ इस दौरान निर्मल भारत अभियान के तहत प्रत्येक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 8:05 PM

फोटो ़ बैठक करते डीसी व अन्य 5 सीएच 11 में व उपस्थित अधिकारी 12 में़ निर्मल भारत अभियान के तहत प्रत्येक प्रखंड में दो-दो पंचायत का चयन किया गया चतरा. उपायुक्त अमित कुमार ने मंगलवार को विकास भवन में पेयजल स्वच्छता विभाग की समीक्षा बैठक की़ इस दौरान निर्मल भारत अभियान के तहत प्रत्येक प्रखंड में दो-दो पंचायत का चयन किया गया है़ सिमरिया में बगरा, बानासाडी, लावालौंग में लमटा व लावालौंग, टंडवा में राहम व गाड़ीलौंग, कुंदा में कुंदा व सिकीद के अलावा हंटरगंज, चतरा, प्रतापपुर, कान्हाचट्टी, इटखोरी, मयूरहंड, गिद्धौर व पत्थलगड्डा प्रखंड में दो-दो पंचायतों का चयन किया गया़ डीसी ने अधिकारियों को पेयजल संकट से निबटने का निर्देश दिया़ इस मौके पर 598 खराब चापानलों में से 558 चापाकल की मरम्मत किये जाने की जानकारी पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता ने डीसी को दी. उपायुक्त ने लघु जलापूर्ति योजना को अविलंब प्रारंभ कर लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने को कहा़ लावालौंग के उपप्रमुख बैजनाथ प्रसाद ने लावालौंग में सदभावना स्वयंसेवी संस्था द्वारा बनाये गये शौचालय में घोर अनियमितता बरते जाने की शिकायत की़ साथ ही उपायुक्त से जांच कर एनजीओ पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया़ इसके अलावा कई अन्य मामलों पर भी चर्चा की गयी़ बैठक में जिप उपाध्यक्ष देवनंदन साहू, डीडीसी बिरसाय उरांव, पीएचइडी के इइ मिथलेश कुमार सिंह, अजय कुमार वर्मा, प्रमुख रोहनी देवी, ऋषिबाला, सुनीता देवी, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि नागेश्वर शर्मा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version