रंगदारी व रोड जाम के आरोप में छह को जेल
टंडवा. टंडवा-सिमरिया मुख्य पथ में आवागमन बाधित करने व ट्रकों से रंगदारी वसूलने के मामले में टंडवा पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. ज्ञात हो कि खधैया निवासी बेनी महतो के बैल को मंगलवार देर शाम एक ट्रक ने धक्का मार दिया था़ बैल के घायल होने से आक्रोशित कुछ लोगों […]
टंडवा. टंडवा-सिमरिया मुख्य पथ में आवागमन बाधित करने व ट्रकों से रंगदारी वसूलने के मामले में टंडवा पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. ज्ञात हो कि खधैया निवासी बेनी महतो के बैल को मंगलवार देर शाम एक ट्रक ने धक्का मार दिया था़ बैल के घायल होने से आक्रोशित कुछ लोगों ने खधैया पुल के समीप रोड जाम कर दिया़ मौके पर पहुंची पुलिस ने खधैया निवासी राकेश कुमार, दरजू महतो, वृंद्धा निवासी रवि कुमार सिंह, काढमदीरी निवासी मिथलेश कुमार, राहुल मिश्रा व विजय पांडेय को गिरफ्तार किया है़ पुलिस का कहना है कि सड़क जाम करने के बाद उक्त लोग ट्रक चालकों से रंगदारी वसूल रहे थे़ चालकों के साथ मारपीट भी की. प्रत्यक्षदर्शी चौकीदार युगेश्वर यादव के बयान पर मामला दर्ज किया गया है़ पुलिस ने एक मोटरसाइकिल व रंगदारी के 1398 रुपये जब्त किये हंै़ थाना प्रभारी शैलेश गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है़