टंडवा में 2811 बच्चों को विद्यालय से जोड़ा गया
टंडवा. स्कूल चलंे, चलायें अभियान के तहत टंडवा में स्कूल से बाहर रहने वाले 2811 बच्चों को स्कूल से जोड़ा गया़ 17-30 अप्रैल तक चले अभियान के दौरान कक्षा एक में 858, दो में 182, तीन में 147, चार में 88, पांच में 71, छह में 328, सात में 62 व आठ में 75 बच्चों […]
टंडवा. स्कूल चलंे, चलायें अभियान के तहत टंडवा में स्कूल से बाहर रहने वाले 2811 बच्चों को स्कूल से जोड़ा गया़ 17-30 अप्रैल तक चले अभियान के दौरान कक्षा एक में 858, दो में 182, तीन में 147, चार में 88, पांच में 71, छह में 328, सात में 62 व आठ में 75 बच्चों का नामांकन किया गया़ बीइइओ देवनाथ राम, बीपीओ प्रकाश हर्षवर्धन ने अभियान की सफलता को लेकर सभी बीआरपी, सीआरपी व शिक्षकों को बधाई दी है़