गांव-गांव भेजें चलंत चिकित्सा वाहन : डीडीसी
चतरा : विकास भवन में गुरुवार को डीडीसी बिरसाय उरांव ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की़ डीडीसी ने बैठक में चलंत चिकित्सा वाहन गांव-गांव भेज कर लोगों का इलाज करने का निर्देश दिया़ चिकित्सा वाहनों की कार्य अवधि एक साल बढ़ाने का निर्देश दिया़ इस दौरान डीडीसी ने जिले में संचालित स्वास्थ्य […]
चतरा : विकास भवन में गुरुवार को डीडीसी बिरसाय उरांव ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की़ डीडीसी ने बैठक में चलंत चिकित्सा वाहन गांव-गांव भेज कर लोगों का इलाज करने का निर्देश दिया़ चिकित्सा वाहनों की कार्य अवधि एक साल बढ़ाने का निर्देश दिया़
इस दौरान डीडीसी ने जिले में संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की़ मालूम हो कि स्वयंसेवी संस्था की ओर से जिले में चार चलंत चिकित्सा वाहन का संचालन किया जा रहा है़ इसमें मार्क्स मैन, विकास भारती समेत अन्य शामिल हंै़ बैठक में सीएस डॉ एसपी सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी भोलानाथ लाघुरी, डीटीओ अमर कुमार, जिला कोषागार पदाधिकारी अमृता खाखा आदि थे.