प्रधानमंत्री बीमा योजना का शुभारंभ नौ मई को
फोटो़ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित डीसी व अन्य 7 सीएच 1 में़ चतरा. मुख्य सचिव राजीव गौबा ने गुरुवार को वीडियो कंफ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त अमित कुमार से प्रधानमंत्री जन-धन योजना से संबंधित जानकारी ली. श्री गौबा ने डीसी श्री कुमार को बताया कि नौ मई को प्रधानमंत्री उक्त योजना के तहत बीमा योजना […]
फोटो़ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित डीसी व अन्य 7 सीएच 1 में़ चतरा. मुख्य सचिव राजीव गौबा ने गुरुवार को वीडियो कंफ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त अमित कुमार से प्रधानमंत्री जन-धन योजना से संबंधित जानकारी ली. श्री गौबा ने डीसी श्री कुमार को बताया कि नौ मई को प्रधानमंत्री उक्त योजना के तहत बीमा योजना की शुरुआत करेंगे़ प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खोले गये खाताधारियों का हर वर्ष 12 रुपये के प्रीमियम पर दो लाख का बीमा किया जायेगा़ उपायुक्त ने कहा कि जिले में काफी संख्या में इस योजना के तहत खाता खोला गया है़ उन्होंने एलडीएम को सभी बैंक प्रबंधकों की बैठक बुला कर लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया़ साथ ही योजना की जानकारी देने को कहा़ मौके पर एलडीएम सुशील कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे़