घटिया पोशाक का किया जा रहा वितरण

सिमरिया. प्रखंड के विद्यालयों मंे घटिया पोशाक का वितरण किया जा रहा है़ कमीशनखोरी के कारण बच्चों को बढि़या पोशाक नहीं मिल रही है़ पोशाक वितरण में बिचौलिया हावी हैं़ 400 रुपये में दो पोशाक दिया जाना है, लेकिन 200 रुपये की ही पोशाक दी जा रही है़ पोशाक वितरण को लेकर सचिव व सहायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 7:04 PM

सिमरिया. प्रखंड के विद्यालयों मंे घटिया पोशाक का वितरण किया जा रहा है़ कमीशनखोरी के कारण बच्चों को बढि़या पोशाक नहीं मिल रही है़ पोशाक वितरण में बिचौलिया हावी हैं़ 400 रुपये में दो पोशाक दिया जाना है, लेकिन 200 रुपये की ही पोशाक दी जा रही है़ पोशाक वितरण को लेकर सचिव व सहायक शिक्षकों के बीच तनातनी भी देखी जा रही है़ इससे पठन-पाठन कार्य प्रभावित हो रहा है़ अभिभावकों ने भी घटिया पोशाक आपूर्ति किये जाने की शिकायत की है़ अभिभावकों ने उपायुक्त व डीएसइ से घटिया पोशाक आपूर्ति मामले की जांच कराने की मांग की है़ दूसरी ओर बीइइओ हकीम प्रमाणिक ने बताया कि सभी विद्यालय के सचिव को उच्च कोटि का कपड़ा खरीदने का निर्देश दिया गया है़

Next Article

Exit mobile version