तीन शिक्षकों की हाजिरी काटी
फोटो : टंडवा 1 में बच्चों से पूछताछ करते डीएसइ़डीएसइ ने प्रखंड के कई विद्यालयों का निरीक्षण कियाटंडवा. जिला शिक्षा अधीक्षक अखिलेश चौधरी ने गुरुवार को प्रंखड के एक दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने कई स्कूलों में गड़बड़ी पकड़ी. डीएसइ बिरहोर कॉलोनी स्थित बसरिया टोला विद्यालय से संबंधित शिकायत की जांच […]
फोटो : टंडवा 1 में बच्चों से पूछताछ करते डीएसइ़डीएसइ ने प्रखंड के कई विद्यालयों का निरीक्षण कियाटंडवा. जिला शिक्षा अधीक्षक अखिलेश चौधरी ने गुरुवार को प्रंखड के एक दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने कई स्कूलों में गड़बड़ी पकड़ी. डीएसइ बिरहोर कॉलोनी स्थित बसरिया टोला विद्यालय से संबंधित शिकायत की जांच करने पहुंचे थे़ इस दौरान विद्यालय में एक भी बच्चा उपस्थित नहीं था. मई माह में बच्चों की हाजिरी भी नहीं बनी थी और मध्याह्न भोजन भी बंद था़ विद्यालय में कार्यरत पारा शिक्षक विशुन साव के देर से स्कूल पहुंचने पर डीएसइ ने उनकी हाजिरी काट दी़ बिरहोरों ने बताया कि मध्याह्न भोजन में सिर्फ खिचड़ी मिलती है़ इस पर डीएसइ ने शिक्षक को इसमें सुधार करने की चेतावनी दी़ इसके अलावा डीएसइ ने मवि सोपारम, उवि सराढु, कोयद, गोडवार, ढिबरटांड़ आदि विद्यालयों का निरीक्षण किया़ गोडवार विद्यालय के सचिव सुशील कुमार सिंह व ढिबरटांड़ के सहायक शिक्षक के अनुपस्थित रहने पर दोनों की हाजिरी काट दी़ डीएसइ ने बताया कि बसरिया टोला विद्यालय में बिरहोर टोला के बच्चे पढ़ते हैं़ उक्त विद्यालय में शिक्षकों द्वारा काफी लापरवाही बरती जा रही है़ ज्ञात हो कि ढिबर टांड़ के सहायक शिक्षक अर्जुन साव आम्रपाली कोलियरी में रह कर हाइवा चलाते हैं.
