कई दिन से बैंक का चक्कर लगा रहे है सेवानिवृत्त शिक्षक

7 सीएच 8 में- रामचंद्र ठाकुऱ सिमरिया. सेवानिवृत्त शिक्षक बानासाडी निवासी रामचंद्र ठाकुर पेंशन की निकासी के लिए कई दिनों से बैंक का चक्कर लगा रहे है़ बैंक में काफी भीड़ होने के कारण वह पैसे की निकासी नहीं कर पा रहे है़ गुरुवार को बैंक में काफी भीड़ देख कर वह वापस लौट गये़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 9:05 PM

7 सीएच 8 में- रामचंद्र ठाकुऱ सिमरिया. सेवानिवृत्त शिक्षक बानासाडी निवासी रामचंद्र ठाकुर पेंशन की निकासी के लिए कई दिनों से बैंक का चक्कर लगा रहे है़ बैंक में काफी भीड़ होने के कारण वह पैसे की निकासी नहीं कर पा रहे है़ गुरुवार को बैंक में काफी भीड़ देख कर वह वापस लौट गये़ श्री ठाकुर ने कहा कि पेंशनधारियों के लिए बैंक में अलग से काउंटर खोलने के बाद ही समय पर पेंशन की निकासी कर सकेंगे़ प्रतिदिन एक किमी बानासाडी से पैदल सिमरिया बैंक ऑफ इंडिया शाखा पहुंचते है़ उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी पेंशन की राशि निकासी करने में परेशानी हुई थी़

Next Article

Exit mobile version