एसडीओ ने की जविप्र दुकानों की जांच
गिद्धौर. एसडीओ सुधीर बाडा ने गुरुवार को गिद्धौर में कई जनवितरण दुकानों की जांच की़ जांच के दौरान कई दुकानें बंद पायी गयी़ ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीओ जविप्र दुकानों की जांच करने पहुंचे थे़ उन्होंने बताया कि इस संबंध में एमओ को पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया़ साथ ही समय पर अनाज […]
गिद्धौर. एसडीओ सुधीर बाडा ने गुरुवार को गिद्धौर में कई जनवितरण दुकानों की जांच की़ जांच के दौरान कई दुकानें बंद पायी गयी़ ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीओ जविप्र दुकानों की जांच करने पहुंचे थे़ उन्होंने बताया कि इस संबंध में एमओ को पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया़ साथ ही समय पर अनाज का उठाव कर कार्डधारियों के बीच वितरण कराने की बात कही़ जो डीलर पिछले दो माह से अनाज का उठाव नहीं कर रहे है, उन पर कार्रवाई करने की बात कही़ इसके बाद श्री बाडा ने प्रखंड कार्यालय में कई योजनाओं की समीक्षा की़ बैठक में बीडीओ मनोज कुमार, सीओ शिवशंकर पांडेय भी उपस्थित थे़