वन्य जीव व पर्यावरण को बचायें : मनीष

टंडवा. आइडियल पब्लिक स्कूल चट्टी गाड़ीलौंग में वन्य जीव व पर्यावरण को बढ़ावा देने को लेकर वाइल्ड इंडिया स्वयंसेवी संस्था की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष मनीष कुमार बक्शी ने वन्य जीव व पर्यावरण के प्रति बच्चों को जागरूक किया़ उन्होंने जंगल को संरक्षित रखने की जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 5:03 PM

टंडवा. आइडियल पब्लिक स्कूल चट्टी गाड़ीलौंग में वन्य जीव व पर्यावरण को बढ़ावा देने को लेकर वाइल्ड इंडिया स्वयंसेवी संस्था की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष मनीष कुमार बक्शी ने वन्य जीव व पर्यावरण के प्रति बच्चों को जागरूक किया़ उन्होंने जंगल को संरक्षित रखने की जानकारी दी़ उन्होंने प्रत्येक छात्रों को पेड़ लगाने की सलाह दी़ उन्होंेने कहा कि यह संस्था पूरे झारखंड के वन्य व पर्यावरण क्षेत्र में काम करती है़ मौके पर तरुण कुमार, चंद्रशेखर कुमार समेत कई छात्र-छात्राएं थे़