नि:शक्तों को नौ माह से नहीं मिली राशि
प्रतापपुर. बभने पंचायत के कई नि:शक्तों को नौ माह से विकलांगता राशि नहीं मिली है़ बाल विकास परियोजना कार्यालय से राशि बैंक को भेज दी गयी है, लेकिन बैंक की लापरवाही के कारण नि:शक्तों को अब तक राशि नहीं मिली़ नि:शक्त गौतम पासवान, सरोज भारती, रंजन भारती, लखन पासवान, बसंती देवी आदि ने बताया कि […]
प्रतापपुर. बभने पंचायत के कई नि:शक्तों को नौ माह से विकलांगता राशि नहीं मिली है़ बाल विकास परियोजना कार्यालय से राशि बैंक को भेज दी गयी है, लेकिन बैंक की लापरवाही के कारण नि:शक्तों को अब तक राशि नहीं मिली़ नि:शक्त गौतम पासवान, सरोज भारती, रंजन भारती, लखन पासवान, बसंती देवी आदि ने बताया कि राशि नहीं मिलने से काफी परेशानी हो रही है़ नि:शक्तों ने उपायुक्त से राशि उपलब्ध कराने की मांग की है़