चतरा विधानसभा चुनाव में 4,27,699 लोग डालेंगे वोट
चतरा विधानसभा क्षेत्र में 337 भवनों में बनाये गये 475 मतदान केंद्र पर 13 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. इस बार चार लाख 27 हजार 699 लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें दो लाख 17 हजार 438 पुरुष व दो लाख 10 हजार 261 महिला मतदाता शामिल हैं.
चतरा. चतरा विधानसभा क्षेत्र में 337 भवनों में बनाये गये 475 मतदान केंद्र पर 13 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. इस बार चार लाख 27 हजार 699 लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें दो लाख 17 हजार 438 पुरुष व दो लाख 10 हजार 261 महिला मतदाता शामिल हैं. यह जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ जहुर आलम ने शनिवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि 225 भवनों में एक-एक मतदान केंद्र, 93 भवनों में दो-दो मतदान केंद्र, 12 भवनों में तीन व सात भवनों में चार-चार मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए पानी, बिजली व शौचालय की व्यवस्था की गयी है. मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर 1956 कर्मियों को लगाया गया है. चतरा विधानसभा क्षेत्र में तीन यूनिक मतदान केंद्र चिन्हित किया गया है, जिसमें चतरा राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय, यूएचएस कोर्रा के दो मतदान केंद्र शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है