पेड़ से टकराया हाइवा, एक घायल
फोटो़ दुर्घटनाग्रस्त वाहन, सिमरिया 1 में़ सिमरिया. सिमरिया-बगरा पथ पर गोवा गांव के पास एक हाइवा पेड़ से टकरा गया. हादसे में वाहन मालिक कैलाश साव गंभीर रूप से घायल हो गया़ रेफरल अस्पताल मंे प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया़ घटना गुरुवार देर रात की है़ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाइवा […]
फोटो़ दुर्घटनाग्रस्त वाहन, सिमरिया 1 में़ सिमरिया. सिमरिया-बगरा पथ पर गोवा गांव के पास एक हाइवा पेड़ से टकरा गया. हादसे में वाहन मालिक कैलाश साव गंभीर रूप से घायल हो गया़ रेफरल अस्पताल मंे प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया़ घटना गुरुवार देर रात की है़ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाइवा बगरा की ओर से आ रहा था. अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. ग्रामीणों के सहयोग से एक घंटे बाद वाहन मालिक को बाहर निकाला गया़ मालूम हो कि दिन में नो इंट्री लगने के कारण हाइवा चालक रात में तेजी से वाहन को चलाते हैं और दुर्घटना के शिकार होते है़ं