कोयला लिफ्टर गायब, अपहरण की आशंका
फोटो : टंडवा 1 में लापता पंचानंद महतो़टंडवा ़ सलूजा स्टील कंपनी के लिफ्टर पंचानंद महतो (35) गुरुवार दोपहर से गायब है़ रांची के बुंडू निवासी पंचानंद आम्रपाली कोल परियोजना में कोयला लिफ्टिंग का काम करता है़ इस बाबत सलूजा कंपनी के उपेंद्र सिंह ने स्थानीय थाना में अपहरण की आशंका जताते हुए गायब होने […]
फोटो : टंडवा 1 में लापता पंचानंद महतो़टंडवा ़ सलूजा स्टील कंपनी के लिफ्टर पंचानंद महतो (35) गुरुवार दोपहर से गायब है़ रांची के बुंडू निवासी पंचानंद आम्रपाली कोल परियोजना में कोयला लिफ्टिंग का काम करता है़ इस बाबत सलूजा कंपनी के उपेंद्र सिंह ने स्थानीय थाना में अपहरण की आशंका जताते हुए गायब होने की सूचना दी है़ पंचानंद महतो टंडवा बीओआइ के समीप डॉ विश्वास के मकान में रहता था़ गुरुवार दोपहर आम्रपाली कोल परियोजना से वह ढ़ाई बजे अपने कमरे में आया़ और पुन: कमरे से बाहर निकल गया. उसके बाद से अब तक उसका कोई सुराग नहीं है़ सूचना के बाद आये परिजनों ने कहा कि शुक्रवार दोपहर 11 बजे तक मोबाइल सिर्फ रिंग हो रहा था़ लेकिन उसके बाद से मोबाइल बंद है़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़ एसडीपीओ अखिलेश वी वरियर ने बताया कि युवक लापता है या अपहरण किया गया है, इसकी जांच की जा रही है़