18,963 मामले का निष्पादन
व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 सीएच 1 में कार्यक्रम का संचालन करते डीजे व अन्य.2 में़- उपस्थित अधिवक्ता व अन्य. चतरा़ व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया़ अध्यक्षता प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश जयप्रकाश पांडेय व संचालन डालसा के सचिव मो तौफीक अहमद […]
व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 सीएच 1 में कार्यक्रम का संचालन करते डीजे व अन्य.2 में़- उपस्थित अधिवक्ता व अन्य. चतरा़ व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया़ अध्यक्षता प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश जयप्रकाश पांडेय व संचालन डालसा के सचिव मो तौफीक अहमद ने किया़ अदालत में कुल 20, 539 मामले आये़ जिसमें 18, 963 मामलों का निष्पादन किया गया़ वहीं एक करोड़, नौ लाख, 20 हजार, 337 रुपये की राजस्व वसूली हुई़ पांच बेंचों का गठन का मामले का निष्पादन किया गया़ मौके पर कई न्यायाधीश समेत कई लोग शामिल थे़