आजीवन सदस्यता ग्रहण की
इटखोरी. व्यवसायी लखन राम (प्रेम बुक सेंटर) ने मां भद्रकाली प्रबंधन समिति का आजीवन सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने सदस्यता शुल्क 25 हजार रुपये जमा कर सदस्यता प्रमाण पत्र प्राप्त किया़ उन्होंने कहा कि माता की सेवा के लिए सदस्यता ग्रहण की है़ वहीं झुमरीतिलैया के प्रसिद्ध व्यवसायी सुरेश झांझरी मां भद्रकाली प्रबंधन समिति के आजीवन […]
इटखोरी. व्यवसायी लखन राम (प्रेम बुक सेंटर) ने मां भद्रकाली प्रबंधन समिति का आजीवन सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने सदस्यता शुल्क 25 हजार रुपये जमा कर सदस्यता प्रमाण पत्र प्राप्त किया़ उन्होंने कहा कि माता की सेवा के लिए सदस्यता ग्रहण की है़ वहीं झुमरीतिलैया के प्रसिद्ध व्यवसायी सुरेश झांझरी मां भद्रकाली प्रबंधन समिति के आजीवन सदस्य बने है़ उन्होंने शनिवार को सदस्यता ग्रहण की़ अबतक कई श्रद्धालु आजीवन सदस्य बन चुक है़ उन्होंने नि:स्वार्थ मंदिर विकास का संकल्प लिया है़