तीन माह से चापाकल खराब, परेशानी

सिमरिया. सोहर बिरहोर कॉलोनी में तीन माह से चापाकल खराब व बेकार पड़ा है़ जिसके कारण बिरहोरों को आधा किमी दूरी पर स्थित कुआं से पानी लाकर प्यास बुझानी पड़ रही है़ चापाकल खराब होने की सूचना पीएचइडी विभाग को दी गयी है. लेकिन अबतक उसकी मरम्मत नहीं करायी गयी़...

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 6:04 PM

सिमरिया. सोहर बिरहोर कॉलोनी में तीन माह से चापाकल खराब व बेकार पड़ा है़ जिसके कारण बिरहोरों को आधा किमी दूरी पर स्थित कुआं से पानी लाकर प्यास बुझानी पड़ रही है़ चापाकल खराब होने की सूचना पीएचइडी विभाग को दी गयी है. लेकिन अबतक उसकी मरम्मत नहीं करायी गयी़