खराब चापाकलों को ठीक कराने की मांग

प्रतापपुर. प्रखंड के कई पंचायतों में अधिकांश चापाकल खराब पडे़ है़ जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को नदी व ढोढा का पानी पीना पड़ रहा है़ घोरीघाट पंचायत की मुखिया अंजरी खातून ने पीएचइडी विभाग को पत्र लिख कर खराब पडे़ चापाकलों को अविलंब बनाने की मांग की है़ मुखिया ने बताया कि घोरीघाट में 25, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 7:05 PM

प्रतापपुर. प्रखंड के कई पंचायतों में अधिकांश चापाकल खराब पडे़ है़ जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को नदी व ढोढा का पानी पीना पड़ रहा है़ घोरीघाट पंचायत की मुखिया अंजरी खातून ने पीएचइडी विभाग को पत्र लिख कर खराब पडे़ चापाकलों को अविलंब बनाने की मांग की है़ मुखिया ने बताया कि घोरीघाट में 25, बभने में 15, बौरा में 12, एघारा में 15, चंद्री में 10 व रामपुर में तीन चापाकल खराब है़

Next Article

Exit mobile version