माओवादी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार

चतरा : भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर मोहितजी उर्फ अशोक यादव को हंटरगंज थाने के एकतारा जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्तौल, एक मैगजीन, चार कारतूस, बाइक, मोबाइल व दो सीम कार्ड बरामद किये है. एसपी सुरेंद्र झा ने बताया : सूचना मिली थी कि माओवादियों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 6:21 AM
चतरा : भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर मोहितजी उर्फ अशोक यादव को हंटरगंज थाने के एकतारा जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्तौल, एक मैगजीन, चार कारतूस, बाइक, मोबाइल व दो सीम कार्ड बरामद किये है.
एसपी सुरेंद्र झा ने बताया : सूचना मिली थी कि माओवादियों का मोटरसाइकिल दस्ता टीएसपीसी समर्थक की हत्या करने के उद्देश्य से कौलेश्वरी क्षेत्र के सेलवार, कोलवा, एकतारा व भलुवाही की ओर जानेवाला है.इसके बाद पुलिस टीम को जंगल भेजा गया. कोलवा की ओर से तीन-चार बाइक की रोशनी दिखायी पड़ी. पुलिस को देखते ही दस्ता भागने लगा. पीछा करने पर एक बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी.
इस पर दो माओवादी सवार थे. एक माओवादी अंधेरे का लाभ उठा कर भाग गया. मोहितजी को पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस के अनुसार, मोहित पर हंटरगंज, छतरपुर, हरिहरगंज थाना क्षेत्र में पांच अलग-अलग मामले दर्ज हैं.

Next Article

Exit mobile version