profilePicture

जमीन विवाद में मारपीट, तीन घायल

इटखोरी-1व 2- घायल लोग इटखोरी.पीतिज में भूमि विवाद में रविवार को एक ही परिवार के लोगों के बीच मारपीट हुई़ इसमें तीन लोग घायल हो गये़ घायलों में मो मियां के पुत्र मो मासूम, अहमद हुसैन के पुत्र मो मोइन व मंसूर आलम के पुत्र मो मकसूद शामिल है़ घायलों का प्राथमिक उपचार सीएचसी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 5:04 PM

इटखोरी-1व 2- घायल लोग इटखोरी.पीतिज में भूमि विवाद में रविवार को एक ही परिवार के लोगों के बीच मारपीट हुई़ इसमें तीन लोग घायल हो गये़ घायलों में मो मियां के पुत्र मो मासूम, अहमद हुसैन के पुत्र मो मोइन व मंसूर आलम के पुत्र मो मकसूद शामिल है़ घायलों का प्राथमिक उपचार सीएचसी में कर रेफर कर दिया गया़ घायल मो मासूम की हालत गंभीर बतायी जा रही है़ उसके सिर में गंभीर चोट आयी है़ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर मामले को शांत कराया़ मारपीट के दौरान मंसूर आलम के खलिहान में आग लगा दिया, जिसमें पुआल जल कर राख हो गये.घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से इटखोरी थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी़ मारपीट में कई महिला को भी मामूली चोटें आयी है़ तड़पते रहे घायल: सीएचसी में एंबुलेंस के अभाव में घायल लोग तड़पते रहे़ं एंबुलेंस खराब रहने के कारण घायलों को निजी वाहन से ले जाना पड़ा़

Next Article

Exit mobile version